REET Exam Rules And Dress Code 2025: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट का आयोजन 27 व 28 फरवरी को तीन पारियों में होने जा रहा है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के द्वारा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा के एडमिट कार्ड 20 फरवरी 2025 को जारी कर दिए गए हैं। अतः जिन भी उम्मीदवारों ने अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है। वे सभी उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस लेख में REET Exam Rules And Regulations 2025 व REET Exam Dress Code 2025 के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार से उपलब्ध करवाई गई है। कृपया अंत तक पूरा अवश्य पढ़े।
REET Exam Rules And Dress Code 2025
अध्यापक पात्रता परीक्षा के परीक्षा केंद्र राजस्थान के सभी 41 जिला मुख्यालय पर बनाए गए हैं। इस बार परीक्षा केंद्र सभी उम्मीदवारों के उनके गृह जिले में ही दिए गए हैं। जिस जिले से उम्मीदवारों की संख्या अधिक हुई है। उस जिले के उम्मीदवारों के परीक्षा केंद्र पास के जिले में दिए गए हैं। इस बार परीक्षा में अभ्यथियों की पहचान करने एवं फर्जी अभ्यथियों की रोकथाम के लिए हेल्ड मेटल डिटेक्टर बायोमेट्रिक तथा फेस रिकॉग्निशन व अन्य आधुनिक उत्तम उन्नत तकनीक का उपयोग किया जाएगा। अतः सभी उम्मीदवारों से निवेदन है कि सभी उम्मीदवार अपना जरूरी सामान व ड्रेस कोड में ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचे।
REET Exam Dress Code For Female 2025
महिला अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में जाते समय सलवार सूट या साड़ी या आदि आस्तीन का कुर्ता या ब्लाउज, बालों में साधारण रबर बैंड आदि पहन कर जाना है। परीक्षा केंद्र पर जाते समय पैरों में सिंपल चपल पहन कर ही जाना है। तथा महिला अभ्यर्थियों के लिए किसी भी प्रकार के सोने या चांदी के आभूषणों में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सभी महिला अभ्यर्थियों से निवेदन है। कि अपने सभी प्रकार के गहनों को घर पर ही रख कर जाएं। अन्यथा आप साथ लेकर जाते हैं तो परीक्षा केंद्र पर बाहर रखने की व्यवस्था आपको ही करनी होगी।
REET Exam Dress Code For Male 2025
पुरुष अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर जाते समय आदि आस्तीन वाली टी-शर्ट पेट या पजामा, कुर्ता या पजामा आदि पहन कर जाना है। तथा पैरों में सिंपल हवाई चपल पहन कर जाना है। सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा के अंदर में किसी भी प्रकार के आभूषण या धातु के समान में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अतः सभी उम्मीदवारों से निवेदन है कि अपना मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, केलकुलेटर आदि उपकरणों को परीक्षा केंद्र पर नहीं लेकर जाना है।
PM Internship Yojana Fez 2 Apply Online: पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत 1.25 लाख युवाओं को इंटर्नशिप
REET परीक्षा केंद्र पर कौन से दस्तावेज ले जाने होंगे?
- परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को अपना एडमिट कार्ड साथ लेकर जाना है।
- अभ्यर्थी को अपना मूल फोटो पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
- अपनी फोटो
- नीला बॉल पेन आदि।
REET Exam Rules And Regulations 2025
अध्यापकपात्रता परीक्षा का आयोजन जल्द होने जा रहा है। इस बार पात्रता परीक्षा में 14 लाख 29 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल होने की संभावना है। परीक्षा के परीक्षा केंद्र राजस्थान के सभी जिला मुख्यालय में बनाए गए हैं। इस बार पेपर लीक होने से बचने के लिए बोर्ड के द्वारा कुछ अहम बदलाव किए गए हैं। अतः सभी उम्मीदवार अपनी तैयारी पर ध्यान रखें।
REET Admit Card:- Click Here