Reet Special Train 2025: रीट परीक्षार्थियों के लिए चलेंगी 3 स्पेशल ट्रेनें, यहाँ देखें

Reet Special Train 2025: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन 27 में 28 फरवरी को तीन पारियों में होने जा रहा है। परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन माध्यम में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा विभाग अजमेर के द्वारा किया जा रहा है। इस बार परीक्षा में फ्री बसों के साथ स्पेशल ट्रेनों का संचालन भी किया गया है। राजस्थान सरकार के द्वारा तीन स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया है। जिसमें परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र तक फ्री सफर कर सकते हैं। राजस्थान में पहली बार ऐसा होना जा रहा है, कि परीक्षार्थियों के लिए फ्री ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। 

Reet Special Train 2025

उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों के लिए रीट परीक्षा स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। जोधपुर-ग्वालियर रीट परीक्षा स्पेशल जोधपुर से मंगलवार को देर रात 11:00 बजे रवाना होकर अल सुबह 4:00 बजे जयपुर और दोपहर 12:30 बजे गवालियर पहुंचेगी। इसके अलावा जयपुर-ग्वालियर के लिए तीन और ट्रेन संचालित होगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 04719 श्री गंगानगर-दोराई (अजमेर) रीट परीक्षा स्पेशल 27 फरवरी को श्रीगंगानगर से दोपहर 3:35 बजे रवाना होगी। ट्रेन नंबर 0481 5 भरतपुर-जयपुर रीट परीक्षा स्पेशल भरतपुर से बुधवार को रात 10:00 बजे रवाना होगी। इधर रीट परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों रोडवेज बसों में मुक्त सफर कर सकेंगे। सरकार द्वारा परीक्षा के दो दिन पहले और 2 दिन बाद कुल 5 दिन तक फ्री यात्रा की सुविधा दी गई है। 

Reet Free Bus Service Rajasthan

राजस्थान में रीट परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी रोडवेज बसों में परीक्षा केंद्र के लिए निशुल्क यात्रा कर सकेंगे। रीट परीक्षा में आवेदन करने वाले व्यक्तियों को राजस्थान सरकार की ओर से परीक्षा से दो दिन पहले और दो दिन बाद कल 5 दिन मुक्त यात्रा की सुविधा दी गई है। इसके लिए अभ्यर्थी को अपना एडमिट कार्ड दिखाना होगा। अगर किसी व्यक्ति की परीक्षा 27 फरवरी की है, तो वह 25 फरवरी से 1 मार्च तक रोडवेज बसों में मुक्त यात्रा कर सकेगा। वहीं अगर किसी अभ्यर्थी की परीक्षा 28 फरवरी की है, तो वह 26 फरवरी से 2 मार्च तक रोडवेज बसों में मुफ्त सफर कर सकेगा। स्टूडेंट्स को यह सुविधा रोडवेज की ब्लू लाइन बसों में ही दी जाएगी। राजस्थान में 27 और 28 फरवरी को शिक्षक भर्ती के लिए रीट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए देश पर प्रदेश पर के 14 लाख 29 800 से ज्यादा स्टूडेंट परीक्षा में भाग लेंगे।

Reet Exam Update Rajasthan

परीक्षा संबंधित किसी भी अपडेट पाने के लिए आप हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को ज्वाइन कर सकते हैं या नीचे दिए गए लिंक से आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

आधिकारिक वेबसाइट:- विजिट करे

REET Exam Dress Code 2025: रीट परीक्षा का ड्रेस कोड जारी, यहाँ देखें

Leave a Comment