REET Exam Dress Code 2025: रीट परीक्षा का ड्रेस कोड जारी, यहाँ देखें

REET Exam Dress Code 2025: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह लेख बात बहुत महत्वपूर्ण है। क्योंकि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा विभाग अजमेर के द्वारा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट के लिए नया ड्रेस कोड जारी कर दिया गया है। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में निर्धारित ड्रेस कोड में ही प्रवेश दिया जाएगा। इसलिए सभी उम्मीदवारों से निवेदन है, कि इस लेख में नीचे दी गई जानकारी के अनुसार ही अपना ड्रेस कोड पहन कर जाएं तथा नीचे दी गई जानकारी के अनुसार ही परीक्षा केंद्र पर जाते समय अपना आवश्यक सामान लेकर जाएं। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र पर 2 घंटे पहले पहुंचे। क्योंकि परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले परीक्षा केंद्र का गेट बंद कर दिया जाएगा।

महिलाओं का ड्रेस कोड 

सलवार सूट, साड़ी, आधी-पूरी बाजू का कुर्ता, हवाई चप्पल और स्लीपर आदि। नोट:- महिला अभ्यर्थियों के लिए किसी भी प्रकार के गहने, चूड़ियां, कंगन आदि में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अतः इन सभी आभूषणों को घर पर ही रखकर जाए। 

पुरुषों का ड्रेस कोड 

साधारण कुर्ता, आधी-पूरी बाजू की शर्ट, टी-शर्ट, सामान्य पेंट, लोअर, चप्पल और सैंडल आदि। कृपया पुरुष व महिला अभ्यर्थियों के लिए जूते लागू नहीं किए गए हैं, इसलिए सभी उम्मीदवार चप्पल या सैंडल ही पहन कर जाएं। 

ये सामान लेकर जा सकते हैं 

परीक्षा केंद्र पर ले जाने योग्य वस्तुओं में एडमिट कार्ड, नीला काला ट्रांसपेरेंट बॉल पेन और वैलिड फोटो पहचान पत्र तथा अपनी एक नवीनतम फोटो यही उम्मीदवार अपने साथ ले जा सकते हैं। 

ये सामान न लेकर जाए 

परीक्षा केंद्र पर न ले जाने योग्य वस्तुओं में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ डिवाइस, घड़ी, ज्वेलरी, पर्स, हैंडबैग, डायरी और अन्य सामान है, अगर आप यह वस्तुएं परीक्षा केंद्र पर ले जाते हैं तो आपको परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

Hindustan Copper Limited Vacancy 2025: खेतड़ी कॉपर लिमिटेड में भर्ती, 10वी पास के लिए सुनहरा अवसर

Rajasthan Driver Vacancy 2025 Apply Online: ड्राईवर के 2756 पदों पर भर्ती

विशेष ध्यान रखने योग्य बातें

  • परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र का गेट बंद हो जाएगा, अतः सभी अभ्यर्थियों से निवेदन है, कि वह 2 घंटे पहले अपने परीक्षा के पर पहुंचे। 
  • परीक्षा के लिए राजस्थान रोडवेज की सभी बस 5 दिन के लिए फ्री की गई है, तथा दो स्पेशल ट्रेन भी चलाई गई है, सभी उम्मीदवार परीक्षा देने जाते वक्त अपने एडमिट कार्ड से फ्री सफर कर सकते हैं। 
  • परीक्षा में किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं रखी गई है, लेकिन पांचवा विकल्प “E” नहीं भरने पर आपके 0.33 अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। इसलिए सभी उम्मीदवारों से निवेदन है कि सभी प्रश्न अनिवार्य करे। 
  • परीक्षा का आयोजन दो पारियों में किया जाएगा। पहली पारी सुबह 10:00 से लेकर दोपहर 12:30 तक तथा दूसरी पारी दोपहर 3:00 से लेकर शाम 5:30 तक आयोजित की जाएगी।  इसलिए सभी उम्मीदवार अपनी पारी के अनुसार समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचे।

आधिकारिक वेबसाइट:- विजिट करे

Leave a Comment