Rajasthan BSTC 2025 Notification: बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा को लेकर नोटिस जारी, यहां देखें

Rajasthan BSTC 2025 Notification: राजस्थान के डीएलएड कॉलेज में नया शिक्षा सत्र 2025 26 इस साल जुलाई में शुरू होने जा रहा है। नोडल एजेंसी वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा ने 2 वर्षीय अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम {डीएलएड} में प्रवेश के लिए प्री डीएलएड परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। दरअसल राज्य सरकार ने लगातार दूसरे साल प्री डीएलएड परीक्षा के लिए नोडल एजेंसी वर्तमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा को नियुक्त किया गया है। नोडल एजेंसी ने प्री डीएलएड परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन शुरू करने के प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवा दिया गया है। जल्द ही प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2025 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। 

राज्य सरकार के द्वारा हरी झंडी मिलने के बाद मार्च के तृतीय सप्ताह से प्री परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की उम्मीद है। संभावना जताई जा रही है, की प्री डीएलएड परीक्षा मई के अंतिम सप्ताह या जून के प्रथम सप्ताह में आयोजित की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन के लिए स्टूडेंट्स को करीब 1 महीने का समय दिया जाएगा। पिछले साल नोडल एजेंसी की ओर से 30 जून को डीएलएड परीक्षा का आयोजन किया गया था। राज्य के डीएलएड कॉलेज में नया सेशन सितंबर से शुरू हुआ। इस बार सेशन जुलाई से शुरू करने की कवायद की जा रही है। 

376 कॉलेज में 26000 सिटे निर्धारित  

बीकानेर सहित राज्य के विभिन्न जिलों में 376 डीएलएड कॉलेजेस संचालित है। इन कॉलेज में करीब 26000 से अधिक सीटे निर्धारित की गई है। इन सीटों पर प्री डीएलएड परीक्षा की मेरिट के आधार पर छात्र-छात्राओं को प्रवेश किया जाएगा। 12वीं कक्षा पास अभ्यार्थी प्री परीक्षा में शामिल होने के पात्र होंगे। सामान्य वर्ग की अभ्यर्थियों के लिए 12वीं में न्यूनतम 50% अंक लाना अनिवार्य किया गया है। 

नोडल एजेंसी वर्तमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा की ओर से प्री डीएलएड परीक्षा का नोटिफिकेशन अगले सप्ताह तक जारी होने की उम्मीद है। इस साल 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे या स्टूडेंट्स भी डीएलएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए प्री डीएलएड परीक्षा देने के पात्र होंगे। इसलिए सभी उम्मीदवारों से निवेदन है, कि जो भी उम्मीदवार प्री डीएलएड परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं। वह सभी उम्मीदवार अपनी तैयारी को शुरू कर सकते है, क्योंकि परीक्षा का आयोजन जल्द ही किया जाएगा तथा नोडल एजेंसी के द्वारा परीक्षा तिथि भी जल्द ही जारी कर दी जाएगी।

आधिकारिक वेबसाइट:- विजिट करे

Leave a Comment